Balika vadhu serial hero shiva images art
Lorey hayes biography of albertVazhuvoor ramaiah pillai biography of william
Balika Vadhu से अब तक इतना बदल गया है 'शिव' का लुक, दूसरे सीजन के लिए सिद्धार्थ शुक्ला ने नई टीम को दी शुभकामनाएं
दरअसल हाल ही में 'बालिका वधू' के दूसरे सीजन की लॉन्चिंग हुई है। इसके साथ ही पुराने सीजन के किरदारों का नाम भी एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। पुराने सीजन के सभी कलाकारों ने भी नए सीजन के लिए कलाकारों को शुभकामनाएं दी हैं। हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला ने लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि, 'बालिका वधू ने मेरी जिंदगी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और मेरे करियर में इसका बहुत ही अहम योगदान रहा है। मुझे इस शो में काम करने और टेलीविजन इंडस्ट्री के सर्वश्रेष्ठ लोगों से सीखने का मौका मिला।'
आगे सिद्धार्थ कहते हैं, 'इस शो की निश्चित रूप से मेरे दिल में एक खास जगह है। बालिका वधू के साथ हमने इतिहास रचा और नये सीजन की खबर सुनकर मैं बहुत उत्साहित हूं। इस शो के कॉन्सेप्ट ने अतीत में काफी जागरुकता फैलाने में मदद की है, लेकिन बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है और दुर्भाग्य से यह आज भी मौजूद है। हम सभी को लगातार यह लड़ाई लड़ने की जरूरत है। बालिका वधू सीजन 2 के सभी कलाकारों को मैं बधाई और शुभकामनाएं देना चाहता हूं, क्योंकि वे एक नया दमदार सफर शुरू करने जा रहे हैं।'
View this post on Instagram
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
वहीं अब सिद्धार्थ शुक्ला का लेटेस्ट ट्रांसफॉर्मेशन भी चर्चा का विषय बन गया है। 'बालिका वधू' के समय मेंसिद्धार्थ शुक्ला का लुक डीसेंट था। लेकिन उनका लेटेस्ट च्रांसफॉर्मेशन देखते ही बन रहा है। सिद्धार्थ की लेटेस्ट तस्वीर में फैंस उनसे पूछ रहे हैं कि वो इतने हैंडसम और हॉट कैसे हो गए हैं। बता दें कि बिग बॉस जीतने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला नेअपने लुक पर काफी काम किया है। जिसका नजारा उनकी सीरीज 'ब्रोकन एंड ब्यूटिफिल 3' में भी देखने को मिला।
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर!
View this post on Instagram
A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla)
अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप